बदायू। मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-11 एवं 12 के काॅमर्स के विद्यार्थियों के लिए जिले की नेकपुर शाखा की बैंक ऑफ बड़ौदा के शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जहाँ पहुँचकर विद्यार्थियों ने बैंक सह-प्रबंधक सचिन सिंह द्वारा विभिन्न महत्त्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों को बैंक में बचत खाता खोलना एवं उसका संचालन करना, खातों के विभिन्न नाम एवं प्रयोग, कैश, चेक एवं डिजिटल माध्यम से रूपयों का लेन-देन, डेबिट एवं क्रेडिट, नेफ्ट एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड का महत्व तथा प्रयोग इसके अलावा ए0टी0एम0 कार्ड के अभिप्रयोग के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यार्थी विषय से संबंधित जानकारी पाकर प्रसन्न दिखाई दिए। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हमारा विद्यालय सभी कक्षाओं विशेषतया सीनियर वर्ग की कक्षाओं में विषय विशेष से संबंधित शैक्षिक भ्रमण का आयोजन अवश्य करता हैं ताकि बच्चे न केवल पुस्तकों एवं शिक्षकों के मौखिक शिक्षण से ज्ञान अर्जित करें बल्कि वह अपने विषय से संबंधित कार्यस्थल पर जाकर उसकी पूरी प्रणाली समझकर अपने ज्ञान का स्तर बढ़ा सके।