उझानी। नगर निकाय चुनाव के अंतिम दिन सदस्य पद के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी जया अग्रवाल के खिलाफ किसी भी प्रत्याशी के नामांकन न कराने से वह निर्विरोध चुनी गई हैं । अब सिर्फ निर्वाचन आयोग की औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है। सोमवार को नगर के मौहल्ला भदवारगंज वार्ड नम्बर 22 निवासी वरिष्ठ सभासद और भाजपा नेता अरुण अग्रवाल की पत्नी जया अग्रवाल को भाजपा की तरफ से सदस्य पद का प्रत्याशी बनाया गया है। आज दोपहर जया अग्रवाल अपने पति अरुण अग्रवाल के साथ नामांकन स्थल पहुंची और अपना पर्चा दाखिल किया । बताया जाता है कि अंतिम दिन नामांकन का वक्त पूरा होने के बाद जब जया अग्रवाल के खिलाफ किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया तो उनके निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया । जया अग्रवाल की निर्विरोध जीत की निर्वाचन आयोग द्वारा औपचारिक घोषणा बाकी रह गई है। जया अग्रवाल के निर्विरोध चुने जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे है।