बदायूं। आज दाता गंज के नगर पालिका परिषद से कांग्रेस के प्रत्याशी सत्य शेखर ,ककराला नगर पालिका परिषद से हाजी इब्ने अली वजीरगंज नगर पंचायत से साक्षी , नगर पंचायत उसैत से अजय पाल , नगर पंचायत दहगवां से राजवीर सिंह सहित 5 प्रत्याशियों ने नामांकन लाव लश्कर के साथ दाखिल किया। पूर्व में कांग्रेस के 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया इस प्रकार कांग्रेस पार्टी जनपद निकाय चुनाव सातों नगर पालिका परिषद एवं एवं नौ नगर पंचायतों पर चुनाव लड़ रही है ।आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने ककराला के प्रत्याशी इब्ने अली का नामांकन बदायूं मंडी समिति में कराया दहगंवा के प्रत्याशी राजवीरसिंह का नामांकन सहसवान में ,नगर पंचायत वजीरगंज के प्रत्याशी साक्षी ने आज बिसौली में अपना नामांकन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह की उपस्थिति में कराया। दातागंज में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सभी आतिफ खान ने नगर पालिका परिषद दातागंज के प्रत्याशी सत्य शेखर एवं शायद के प्रत्याशी प्रेमपाल का नामांकन शहर में कस्बे में मोटरसाइकिल का जुलूस निकालते हुए भारी लाव लश्कर के साथ कराया का नामांकन सहसवान पहुंचकर कराया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।