बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सलमान खान की ये फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही हैं। इसी बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में सलमान खान ईद के मौके पर फैंस से मिलते हुए नजर आए। सलमान खान इस दौरान अपने घर की बालकनी पर दिखाई दिए। इसी बीच सलमान खान की नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। सलमान खान की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ-साथ ईद सेलिब्रशन को लेकर भी चर्चा में है। सलमान खान अभी हाल ही में अपनी बहन अर्पिता खान की घर हुई ईद की पार्टी में नजर आए थे। इस पार्टी से सलमान खान की कई तस्वीरें सामने आईं। इसी बीच सलमान खान की उनके परिवार के साथ ईद सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं। इन वायरल हो रही तस्वीरों में सलमान खान के साथ-साथ उनके पिता सलीम खान और भाई अरबाज खान और सोहेल खान नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तस्वीरों में सलमान खान की बहनें भी दिखाई दें रही हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में सलमान खान के भतीजे भी नजर आए। सलमान खान की ये फैमली फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।