न्यूरिया। नगर पंचायत की निवर्तमान चेयरमैन माज़दा वेगम ने चेयरमैन पद के लिए कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। साथ ही 14 वार्डों के सभासद पदो का भी नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में कांग्रेस पार्टी से चेयरमैन पद के लिए माज़दा वेगम व इनके साथ कांग्रेस पार्टी से सभासद पद के लिए अब्दुल सत्तार वार्ड नंबर 1 मुनीष राठौर वार्ड नंबर 2 यासमीन पुत्र बहु नफीस अहमद वार्ड नंबर 3 खुशनुमा पत्नी जावेद बैग वार्ड नंबर 4 कमाल अहमद वार्ड नंबर 5 अब्दुल फययूम वार्ड नंबर 6 तबस्सुम बेगम पत्नी अजीम खान वार्ड नंबर 7 अलीम अहमद वार्ड नंबर 8 हाजी कमालुद्दीन वार्ड नंबर 9 इमराना बी पत्नी मोहम्मद तहसील वार्ड नंबर 10 अजहर जिलानी वार्ड नंबर 11 शरफुद्दीन नूरी वार्ड नंबर 12 रईस अहमद वार्ड नंबर 13 वार्ड नम्बर 14 से शोकत अली सहित नामांकन पत्र दाखिल किए गए। रिजवान खान