वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के लिंबडी हॉस्टल, साइबर लाइब्रेरी के पास हुई मारपीट के मामले में अक्टूबर महीने में छह माह के लिए निलंबित छात्रों का निलंबन बीएचयू प्रशासन ने वापस ले लिया है। विश्वविद्यालय की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार कला संकाय के बीए आनर्स तृतीय वर्ष के छात्र विनीत मिश्रा, बिट्टू बाबू, अंकित पाल और श्वेताम उपाध्याय का निलंबन वापस लिया गया है। सहायक कुलसचिव शिक्षण पीके सिन्हा ने कहा कि एक छात्र विनीत मिश्रा का परिणाम बिना कोर्ट की अनुमति के नहीं घोषित किया जाएगा। साथ ही बीए कला संकाय के छात्र रौनक मिश्रा का भी निलंबन भी वापस हो गया है। छात्रों के निलंबन वापसी की सूचना संबंधित संकाय के प्रमुख समेत अन्य अधिकारियों को भी दी गई है। केंद्रीय विद्यालय (केवी) बीएचयू के कक्षा एक में दाखिले की लॉटरी गुरुवार को निकाली जाएगी। प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया सुबह 9:30 से 10:30 बजे के बीच पूरी की जाएगी। जिन अभिभावकों ने बच्चों के दाखिले के लिए आवेदन किए हैं, वह केंद्रीय विद्यालय के यूट्यूब चैनल व फेसबुक लाइव से जुड़कर पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं। सब कुछ पारदर्शी तरीके से होगा।