न्यूरिया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिथरा से 2 दिन पूर्व ड्राइवर के घर के सामने से चोरी गयी ट्रैक्टर ट्राली को किया बरामद। जानकारी के अनुसार न्यूरिया के मोहल्ला खेड़ा निवासी मो कमर की ट्रैक्टर ट्राली उनका ड्राइवर ग्राम बिथरा निवासी ओम प्रकाश रोजाना अपने गांव ले जाता था और घर के सामने खड़ा कर लेता था दिनांक 17 अप्रैल को शाम को ट्रैक्टर ट्राली खड़ी की थी सुबह देखा तो गायब मिली काफी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला इस संबंध में ट्रैक्टर ट्राली स्वामी मो कमर ने चोरी के समबन्ध पुलिस को अज्ञात चोरों के बिरुद्ध तहरीर दी थी मुखबिर की सूचना पर न्यूरिया पुलिस ने पीरा ताल चौराहे के पास से आज सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 2 लोगों को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है तलाशी के दौरान थाना माधोटांडा के ग्राम मथना जब्ती निवासी भाग सिंह पुत्र सतनाम सिंह के पास से 315 बोर का तमंचा व एक कारतूस दूसरे अभियुक्त थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम बिथरा निवासी शिव ओम पुत्र बाबूराम के पास से तमंचा व एक नाजायज चाकू बरामद हुआ पुलिस ने दो अभियुक्तों को जेल भेजा है अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान उपनिरीक्षक राकेश कुमार का० हरपाल सिंह सूरजभान सिंह अंकित तालियान शामिल थे रिपोर्टर रिजवान खान