उझानी| कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर टायर पंक्चर के खोखे के बाहर रखे ट्रक के पुराने टायर अज्ञात चोर चुरा ले गए । जिसकी खोखा स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार की रात नगर के मौहल्ला श्री नरायणगंज सरौरा निवासी भुवनेश शाक्य पुत्र कन्हई लाल ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसकी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक ढाबा के समीप टायर पंक्चर का खोखा है। बीती रात अज्ञात चोर खोखा के बाहर रखे ग्यारह ट्रक के टायर चोरी कर ले गए जिससे उसका करीब 22 हजार रुपए का नुकसान हो गया । यहां बताते चलें पाँच अप्रैल की रात भी अज्ञात चोर उसके खोखा के बाहर रखे ट्रक के सात टायर चुरा ले गए थे जिनकी कीमत करीब दस हजार रुपए थी । भुवनेश शाक्य ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।