उझानी । ब्लॉक क्षेत्र के गांव के प्रधान को अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने मंडल अध्यक्ष बनाया है । ग्राम प्रधान के मंडल अध्यक्ष बनने की जानकारी मिलते ही उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड गई और उन्हें मुबारकबाद देने वालों का उनके आवास पर तांता लग गया । सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बुर्रा फरीदपुर के ग्राम प्रधान रन्धावा यादव को अखिल भारतीय पंचायत परिषद ने प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष से उन्हें मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । रन्धावा यादव के मंडल अध्यक्ष बनने की जानकारी मिलने पर उनके परिवार, रिश्तेदार व उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड गई और उन्हें मुबारकबाद देने वालों का उनके घर पर तांता लग गया । ग्रामीणों व उनके चाहने वालों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर व मिष्ठान वितरण कर जोरदार स्वागत किया ।