फरीदाबाद। बेटियों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना सूरजकुंड पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन की शिकायत पर पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी बड़ी बेटी को लेकर फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य रविंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर एक पिता द्वारा अपनी बेटियों को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो चाइल्ड हेल्पलाइन के पास पहुंचा तो उनकी टीम ने इसकी जांच की। इस दौरान पता चला कि बच्चियों को पीटने वाला आरोपी राजकिशोर है। वह सूरजकुंड के मेहथ्रू डेरा में रहता है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पुलिस को साथ लेकर उसके घर पहुंची। पुलिस को देख आरोपी बड़ी बेटी को लेकर फरार हो गया। उसकी पत्नी ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। इनमें बड़ी बेटी 10 साल की है और दो छोटी जुड़वां बेटियां हैं। इनकी उम्र करीब चार साल हैं। आरोपी उनके सामने से खाना उठाकर फेंक देता है। कई बार उसने बेटियों पर पेचकस से वार करने की कोशिश की। बेटियों को पीटने की वीडियो उसकी पत्नी ने ही बनाया था। सूरजकुंड थाना प्रभारी बलराज सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।