निकाय चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराए जाएंगे
पीलीभीत। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों पदाधिकारियों से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को पढ़कर सुनाया गया तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उन्होंने बताया कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों द्वारा अनारक्षित पद पर नाम निर्देशन करने पर भी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये निर्धारित नाम निर्देशन पत्र का मूल्य लिया जायेगा, नाम निर्देशन पत्र नगद मूल्य देकर क्रय कर सकते है, जमानत की धनराशि चालान के माध्यम से टेªजरी में जमा करायी जा सकती है
तथा चालान की प्रति नाम निर्देशन पत्र के संलग्न की जायेगी। चालान फार्म रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। जमानत की धनराशि टेªजरी चालान द्वारा बैंक/कोषागार में जमा की जायेगी। उम्मीदवार द्वारा एक निर्वाचन क्षेत्र के लिये निर्वाचन हेतु अधिकतम 04 नाम निर्देशन पत्र भर सकते हैं परन्तु निर्वाचन क्षेत्र के लिये जमानत की धनराशि एक बार ही जमा की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुये कहा कि नगर पालिका परिषद पीलीभीत में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने अध्यक्ष पद हेतु ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज हाॅल/(कक्ष सं.-5 पुरानी बिल्डिंग), सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 01-06) ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज (कक्ष सं.-1 उ0भाग पुरानी बिल्डिंग), सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 07-11) ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज (कक्ष सं0-1 द0भाग पुरानी बिल्डिंग), सदस्य पद हेतु (वार्ड सं0 12-16) ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज (कक्ष सं0-2 द0भाग पुरानी बिल्डिंग), सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 17-21) ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज (कक्ष सं0-3 पुरानी बिल्डिंग), सदस्य (वार्ड सं. 22-27) ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज (कक्ष सं0-4 पुरानी बिल्डिंग) प्राप्त कर सकते है। नगर पालिका परिषद बीसलपुर में अध्यक्ष पद हेतु एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर (कक्ष सं.-25), सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 1 से 6) एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर (कक्ष सं.-26), सदस्य (वार्ड सं. 7 से 12) एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर (कक्ष सं.-27), सदस्य (वार्ड सं. 13 से 18) एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर (कक्ष सं.-28), सदस्य (वार्ड सं. 19 से 25) एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर (कक्ष सं.-29) से प्राप्त कर सकते है। नगर पालिका परिषद पूरनपुर में अध्यक्ष पद हेतु ब्लाॅक सभागार से सटा नवीन प्रमुख कक्ष विकास खण्ड पूरनपुर, सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 1 से 6) सभागार विकासखण्ड पूरनपुर डी-1, सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 7 से 12) सभागार विकासखण्ड पूरनपुर डी-2, सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 13 से 18) सभागार विकासखण्ड पूरनपुर डी-3 एवं सदस्य पद हेतु (वार्ड सं. 19 से 25) सभागार विकासखण्ड पूरनपुर डी-4 से प्राप्त कर सकते है। नगर पंचायत जहानाबद अध्यक्ष पद हेतु ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत (कक्ष सं. 9 पुरानी बिल्डिंग), सदस्य पद (वार्ड सं. 1 से 11) ड्रमण्ड इण्टर कालेज (कक्ष सं. 10 पुरानी बिल्डिंग), नगर पंचायत बरखेडा अध्यक्ष पद हेतु एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर(कक्ष सं. 30), सदस्य (वार्ड सं. 1 से 10) एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर (कक्ष सं. 31), नगर पंचायत बिलसण्डा अध्यक्ष पद हेतु एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर (कक्ष सं. 32), सदस्य (वार्ड सं0 1 से 12) एस0आर0एम0 इंटर कालेज बीसलपुर (कक्ष सं. 33), नगर पंचायत न्यूरिया हुसैनपुर अध्यक्ष पद ड्रमण्ड इण्टर कालेज पीलीभीत (कक्ष सं. 6 पुरानी बिल्डिंग), सदस्य (वार्ड सं. 1 से 14) ड्रमण्ड इण्टर कालेज पीलीभीत (कक्ष सं. 7 पुरानी बिल्डिंग), नगर पंचायत गुलडिया भिण्डारा अध्यक्ष पद सभागार विकास अमरिया, सदस्य (वार्ड सं. 1 से 10) सभागार विकासखण्ड अमरिया, नगर पंचायत कलीनगर अध्यक्ष पद हेतु कार्य. कक्ष तहसीलदार कलीनगर, सदस्य (वार्ड सं. 1 से 10) कार्य. कक्ष तहसीलदार कलीनगर, नगर पंचायत पकडिया नौगवाॅ अध्यक्ष पद ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत नई बिल्डिंग (कक्ष सं. 09) एवं सदस्य (वार्ड सं. 1 से 14) ड्रमण्उ राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत नई बिल्डिंग (कक्ष सं. 10) से प्राप्त कर सकते है। बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन पार्टी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर रिजवान खान