बदायूं। दिन शुक्रवार को डा० भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर मोहल्ला नेकपुर बदायूं पर राष्ट्रीय लोकदल ने एक सभा का आयोजन किया गया सभा में उपस्थित सभी रालोद पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर नमन किया।राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि वास्तव में डॉ आंबेडकर जाति धर्म से परे समतामूलक समाज के पोषक थे उनका मानना था कि व्यक्ति व्यक्ति में भेद नहीं होना चाहिए और सरकार की सुविधा का लाभ सभी वर्ग के शोषितों वंचितों को समानता से मिलना चाहिए उनका नारा था पढ़ो व संघर्ष करो । युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव योगेश यादव ने कहा कि बर्तमान समय मे देश मे गरीब,पिछडो और दलितों का राजनीति व समाज मे जो भागीदारी है बो डा० भीमराव अंबेडकर जी की बद्दोलत है लेकिन बर्तमान समय की राजनीति मे अंबेडकर जी को हमारे देश कुछ नेताओं ने जाति धर्म में विभाजित कर दिया है जो बास्तव मे दुखद है उन्होंने कहा कि वर्तमान में हो रही जाति धर्म की राजनीति मानवता को शर्मसार कर रही है आज की सरकारें हमें जाति, धर्म ,अगडी ,पिछड़ी की राजनीति में बांट रही हैं व सामाजिक समरसता को खंडित कर रही हैं। युवा रालोद महासचिव बंटी शर्मा व जिला प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि लोग बिना पढ़े बिना संघर्ष किए ही सारी सुविधा का लाभ पाने का सपना देख रहे हैं समाज के लोग आज भी विकास से अछूते है राजनीतिक जातिगत व धार्मिक विद्वेष के चलते व्यक्ति के विकास की मूल आवश्यकता शिक्षा गौड हो चुकी है सरकारी संस्थाओं में शिक्षा की स्थिति बदहाल है और निजी विद्यालयों की शिक्षा आम इंसान की पहुंच से परे है।रालोद जिला सचिव राजकुमार बघेल व राजू सागर ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर हमारे लिए प्रेरणा दायक थे उन्होंने हमेशा ही शोषित गरीब मजदूर किसानों के हित के लिए कार्य किया आज खुशी की बात है कि हम संविधान के रचयिता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं बाबा साहेब हमारे लिए प्रेरणा दायक है हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए।इस मौके पर जिला सचिव जयकिशन लाल शर्मा, राजू सागर , संजीव यादव , दीपू बख्तावर उर्फ केशव गुप्ता, हितेंद्र सिंह एडवोकेट, दीपू गुप्ता ,अतुल पाल ,शिशुपाल सिंह एडवोकेट, विवेक यादव एडवोकेट, शंकर यादव , शिवम कुमार, चौधरी अनिल यादव, शंकर ,योगेश , राजू सागर ,लल्ला, विवेक गुप्ता , राजकुमार बघेल बंटी शर्मा आदि मौजूद रहे।