सभासद व नगरवासियो की मांग पर टनकपुर – मथुरा एक्स्प्रेस उझानी में रुकना शुरू

WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

उझानी । टनकपुर – मथुरा एक्सप्रेस के उझानी स्टेशन पर ठहराव को लेकर पूर्व सभासद व नगरवासियों ने रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौपकर ट्रेन को उझानी स्टेशन पर ठहराव की मांग की । महाप्रबंधक ने मांग को देखते हुए ट्रेन को आज से उझानी स्टेशन पर ठहराव करा दिया । जिससे खुश होकर पूर्व सभासद व नगरवासियों ने ट्रेन चालक को फूलमालाएं पहनाकर मिष्ठान वितरण किया । शुक्रवार को टनकपुर मथुरा एक्सप्रेस 05062 ट्रेन का उझानी रेलवे स्टेशन पर पहली बार रुकने के मौके पर 32 यात्रियों ने टिकट लेकर ट्रेन पर सवार हुए । उझानी स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर 22 सौ 90 रुपए की धनराशि की टिकट बुकिंग हुई । वहीं ट्रेन के पहली बार उझानी स्टेशन पर ठहराव पर पूर्व सभासद रामप्रवेश यादव व नगरवासियों ने ट्रेन चालक ओमकार मीणा व हंसराज मीणा का फूलमाला पहनाकर मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशी का इजहार किया । यहां बताते चलें कि 14 फरवरी को रेलवे महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण उझानी रेलवे स्टेशन पर आए थे ।

WhatsAppImage2024-06-13at120733
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at122213
previous arrow
next arrow

उसी समय नगर के मौहल्ला नरायणगंज निवासी पूर्व सभासद रामप्रवेश यादव व नगरवासियों ने टनकपुर – मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन के उझानी स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा | रेलवे महाप्रबंधक ने मांग को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार 14 अप्रैल से टनकपुर – मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव उझानी स्टेशन पर करा दिया । ट्रेन के ठहराव से नगरवासियों में खुशी की लहर दौड गई । ट्रेन के उझानी स्टेशन पर ठहराव होते ही पूर्व सभासद रामप्रवेश यादव व नगरवासियों ने ट्रेन चालको को फूलमालाएं पहनाकर अपनी खुशी जाहिर की । इस मौके पर धीरज सिंह राणा, एसपी गुप्ता, कृष्ण मुरारी शर्मा , राजकुमार शर्मा, रामपाल शर्मा, अशोक वर्मा सूरजभान शर्मा, रामविलास द्विवेदी, रामदास यादव पीटीआई, राज किशोर सक्सेना, पंकज यादव प्रधान, महासिंह देवड़ा आदि लोगों ने स्वागत किया ।

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-10-18at120911PM
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights