नोएडा। एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी मे दो साल से फरार आरोपी को कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बाटला हाउस निवासी अहमद खान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। बृहस्पतिवार को बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किए गए अहमद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। करीब दो वर्ष पहले सेक्टर-63 में जालसाजों ने एक ऑफिस खोलकर नीट पास विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी की कई वारदात की थी। जालसाजों ने कई राज्यों के सैकड़ों लोगों से सरकारी कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर करोड़ों की ठगी की थी। आरोपियों ने एक छात्र के दाखिले के लिए 40 से 50 लाख तक ऐठे थे। इस मामले में कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक अहमद ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का डाटा खरीदकर उन्हें सरकारी कॉलेजों में दाखिले का प्रलोभन देता था। पैसे लेने के बाद जालसाज फर्जी प्रवेश पत्र निकालकर विद्यार्थियों को थमा देते थे, जिन्हें संबंधित कॉलेज लौटा देता था। गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। इस मामले में गिरोह के सरगना समेत चार जालसाजों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।