बदायूं । मदर एथीना स्कूल द्वारा विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्रीमान अज़ीम हुसैन एवं शारीरिक प्राध्यापक श्रीमान ललित सिंह बजेठा के नेतृत्व में विद्यालय के आस-पास के क्षेत्र – ग्राम नरऊ बुजुर्ग, ग्राम दौरी, रसूलपुर आदि में विद्यालय न जाने वाली बालिकाओं के संदर्भ में पता करते हुए उनके अभिभावकों के साथ बात करते हुए उनको जीवन में बालिकाओं की शिक्षा का महŸव बताते हुए विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने अभिभावकों को वर्तमान समय के साथ चलते हुए नारी सशक्तीकरण का बोध कराते हुए उनकी शिक्षा एवं स्वावलंबन का महŸव बताया। इसके साथ ही श्रीमती नग़मा खान द्वारा कक्षा में विद्यार्थियों को समाज में अपना अभूतपूर्व योगदान करने वाली महिलाओं के बारे में बताते हुए अभिप्रेरित किया गया। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि वर्तमान में भी यदि कहीं किसी पिछड़े हुए समाज में बालिकाओं की शिक्षा के प्रति अज्ञानता है तो समाज के ऐसे नागरिकों को उनके इस अज्ञान से बाहर निकालकर नारी को समाज में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने में हम समाज की एक जिम्मेदार शैक्षणिक संस्था के रूप में अपनी भूमिका का निर्वह्न करते रहेंगें।