मिर्जापुर। छानबे विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन सात संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। एक भी नामांकन पर्चा दाखिल नहीं हुआ। दिन भर अधिकारी कक्ष में बैठकर प्रत्याशियों की प्रतीक्षा करते रहे। छानबे विधानसभा सीट से विधायक रहे राहुल प्रकाश कोल के निधन हो जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। ऐसे में सीट रिक्त हो जाने के बाद उपचुनाव हो रहा है। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व के न्यायालय में नामांकन कक्ष बनाया गया है। एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। गुरुवार को निर्दल भीमराव ने नामांकन पत्र लिया। उसके बाद समाजवादी पार्टी की कीर्ति के नाम से रमाकांत यादव ने नामांकन पत्र लिया। इसके बाद निर्दल सर्वेश जे कन्नौजिया के नाम से रजनीश कुमार त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अजय कुमार के नाम से चंद्रमोहन प्रसाद ने नामांकन पत्र लिया। इसी प्रकार भारतीय मानव समाज पार्टी के जितेंद्र कुमार के नाम से जितेंद्र कुमार, अपना दल की रिंकी के नाम से कुलदीप पटेल तथा आजाद समाज पार्टी कांशीराम के संदीप कुमार के नाम से संदीप कुमार ने नामांकन पत्र लिया। मिर्जापुर कलेक्ट्रेट परिसर का गुरुवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने निरीक्षण किया। नामांकन कक्ष में मौजूद लोगों से पूछताछ की। उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए मुख्य द्वार तक गईं। वहां उपस्थित पुलिस कर्मियों से उन्होंने व्यवस्था एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। पहले टीबी अस्पताल तिराहा से ही बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोकने की बात थी। बैरिकेडिंग तो की गई, लेकिन आवागमन जारी रहा। टीबी अस्पताल तिराहा व दूसरी ओर रमईपट्टी तिराहा की ओर से कलेक्ट्रेट आने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में आवागमन रोका जा सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रताप शुक्ल व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।