बदायूँ। जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए 17 अप्रैल से नामांकन शुरू होकर 24 अपै्रल तक चलेगा। चुनाव के लिए 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी बिल्सी महिपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ नगर पंचायत इस्लामनगर अन्तर्गत मतदान केन्द्र कृष्ण कुमार मैमोरियल इंटर कॉलेज में पहुंचकर जायजा लिया, यहां 06 मतदान बूथ बनाएं गए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि पेयजल, छाया, बैरिकेटिंग, प्रकाश, रैम्प एवं वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। डीईओ ने बताया कि नगर पालिका परिषद बदायूँ, ककराला एवं नगर पंचायत सखानूं, गुलड़िया एवं कुंवरगांव के लिए मण्डी समिति बदायूँ के दक्षिणी शेड के ओर स्थित दुकानों में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना मण्डी समिति बदायूँ में ही होगी। नगर पालिका परिषद उझानी एवं नगर पंचायत कछला के लिए मण्डी समिति उझानी के गेट नम्बर 04 के पास बनी नई दुकानों में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना मण्डी समिति उझानी में ही होगी। नगर पालिका परिषद सहसवान एवं नगर पंचायत दहगवां के लिए तहसील सहसवान में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना राजकीय पॉलीटेक्निक सहसवान में होगी। नगर पालिका परिषद बिल्सी एवं नगर पंचायत रुदायन एवं इस्लामनगर के लिए तहसील बिल्सी में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना मण्डी समिति बिल्सी में होगी। नगर पालिका परिषद बिसौली एवं नगर पंचायत वजीरगंज, सैदपुर, फैजगंज एवं मुड़िया के लिए तहसील बिसौली में नामांकन किया जाएगा और पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना मण्डी समिति बिसौली में होगी। नगर पालिका परिषद दातागंज एवं नगर पंचायत अलापुर, उसहैत एवं उसावां के लिए संतोष कुमार मैमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला दातागंज में नामांकन, पोलिंग पार्टी रवानगी एवं वापसी एवं मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी में चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष सम्पन्न कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी जगह व्यवस्थाएं मुस्तैद कर ली गई हैं।