बदायूं। आज पंजाबी समाज सेवा समिति (रजिस्टर्ड) का द्विवार्षिक चुनाव चुनाव निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुआ के दिशा निर्देशन में हुआ| जिसमें सर्वसम्मति से सरदार गुरदीप सिंह धिगड़ा को अध्यक्ष पद हेतु, जगजीत बोहरा को महासचिव पद हेतु,व ओम कोचर को कोषाध्यक्ष पद के लिए अगले 2 वर्ष के लिए निर्वाचित घोषित किया गया| उक्त कार्यकारिणी का कार्यकाल 19 अप्रैल 2023 से 18 अप्रैल 2025 तक रहेगा 18 अप्रैल 2023 तक नरेंद्र दआ कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे| इससे पूर्व समिति की मीटिंग में अध्यक्ष नरेंद्र दुआ ने व्यक्तिगत कारणों से समिति कार्यकारिणी के सामने अपना इस्तीफा दिया, कार्यकारिणी द्वारा उनके व्यक्तिगत कारणों को देखते हुए इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया व उनसे आज की मीटिंग में ही चुनाव की घोषणा करने के लिए अनुरोध किया गया| समस्त कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से नरेंद्र दुआ को “चुनाव निर्वाचन अधिकारी” के रूप में अधिकृत किया गया व चुनाव संबंधी समस्त अधिकार दुआ को दिए गये|