बदायूं।पंजाबी समाज महासमिति उत्तर प्रदेश (रजिस्टर्ड) के संस्थापक व संयोजक प्रवीण सेठी जी व प्रदेश अध्यक्ष निशांत परुथि जी के आह्वान पर एक “विशाल पंजाबी महासम्मेलन” का आयोजन 12 अप्रैल को मेरठ में “गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल ग्राउंड”पर किया गया है| उक्त संदर्भ में “पंजाबी समाज सेवा समिति” की एक बैठक समिति अध्यक्ष नरेंद्र दुआ की अध्यक्षता में होटल कंट्री इन में संपन्न हुई| जिसमें सर्वसम्मति से उक्त महासम्मेलन में भाग लेने के लिए विचार हुआ व यह निर्णय लिया गया कि बदायूं से पंजाबी समाज की 3 गाड़ियां समिति अध्यक्ष नरेन्द्र दुआ के नेतृत्व में सम्मेलन में भाग लेने जाएंगी व महासम्मेलन में भाग लेने के पश्चात महासमिति द्वारा आयोजित वैसाखी महोत्सव का भरपूर आनन्द लेंगी| जैसा कि विदित है कि उक्त पंजाबी महासम्मेलन में पंजाबी समाज की समस्याओं पर व प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में पंजाबी भागीदारी को लेकर भी चर्चा होगी| इस बैठक मे अशोक नारंग,स०परविनदर सिंह,स० गुरदीप सिंह, ओम कोचर,जगजीत वोहरा,स०हरभजन सिंह,सुरेनदर नानक,अनिल जटवानी,राजेन्द्र अनेजा,राकेश सेठी,बिन्नी नारंग,स०नवनीत प्रताप सिंह,सुनील धिंगड़ा,उमेश अरोरा,हरीश चुघ उपस्थित थे|