उझानी | नगर के मौहल्ले की रहने वाली एक महिला बाजार करने गई थी । जब महिला बाजार में खरीदारी कर रही थी तभी दुकान में खरीदारी कर रही अज्ञात महिला ने बैग से सोने के कुंडल चोरी कर फरार हो गई । जिसकी महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। रविवार को नगर के मौहल्ला गंज शहीदां निवासी मौहम्मद बसीम पुत्र सद्दीक ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आज दोपहर उसकी पत्नी खुशनूर अपने सोने के कुंडल सही कराने बाजार गई थी । तहरीर में लिखा है जब उसकी पत्नी कुंडल सही कराकर नगर के घंटाघर तिराहा पर एक दुकानदार के यहां से सामान खरीद रही थी तभी दुकान में पहले से सामान खरीद रही दो अज्ञात महिलाओं में से एक महिला ने उसके बैग में रखे सोने के एक जोड़ी कुंडल चुरा लिये । जब उसे कुंडल चोरी का एहसास हुआ तो दुकान में लगे सीसीटीवी में एक महिला बैग से कुंडल चुराकर जाती हुई दिखी । पत्नी के बैग से कुंडल चोरी की मौहम्मद बसीम ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।