उझानी | कोतवाली क्षेत्र के गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी के बाद माँ – बेटे ने एक युवक को घेरकर लाठी डन्डों से जमकर पिटाई कर दी । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। रविवार को कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम देवसन नगला मजरा रियोनईया निवासी महेंद्रपाल (30) पुत्र मूलचंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि शनिवार की रात दस बजे के समीप पुरानी रंजिश को मानते हुए गांव का ही उसका चचेरा भाई सुलेद्र पुत्र रूम सिंह उसे बेवजह गाली – गलौच करने लगा जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो सुलेंद्र ने अपनी माँ भूरी के साथ मिलकर लाठी डन्डों से पीटकर घायल कर दिया | पुलिस ने घायल युवक को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण को भेजा जहां चिकित्सकों ने घायल युवक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।