हरदोई। हरदोई जिले में संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पति ने पत्नी व उसके प्रेमी के विरुद्ध जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम मुरादनगर निवासी राम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 फरवरी 2022 को उसकी शादी पिंकी राठौर निवासी मोहल्ला उगू कस्बा सफीपुर जिला उन्नाव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी का आचरण सही नहीं था। मगर लज्जा के कारण यह बात किसी को बताई नहीं। शुक्रवार को वह ग्राम बरौनी थाना बेनीगंज अपनी बहन के यहां गया था। शनिवार को जब वापस घर आया तो देखा कि पत्नी थाना बघौली के ग्राम तिर्वा निवासी दुर्गेश कुमार के साथ आपत्तिजनक स्थिति में बिस्तर पर लेटी थी। यह सब देखकर जब मैंने पत्नी को डांटते हुए आवाज लगाई तो दोनों हड़बड़ा कर उठ गए। वहीं पास में रखा बांका पत्नी ने उठाकर मेरे ऊपर फेंक कर मारा तथा दुर्गेश ने तमंचे से फायर कर दिया लेकिन किसी तरह से मैं बच गया। शोर सुनकर जब गांव के प्रमोद, सत्य प्रकाश, जितेंद्र, ज्ञानेंद्र आदि लोग मौके पर आ गए और किसी तरह से दोनों लोगों को पकड़ लिया। लोगों ने दुर्गेश व पत्नी को पकड़कर थाने में बांका व तमंचे के साथ हाजिर कर दिया। कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।