बदायूँ। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वी0बी0डी0/जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ0 अनिल शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं चिकित्सा अधीक्षक बिनावर डॉ के आर राठौर की अध्यक्षता में एक दिवसीय सामुदायिक सहयोगियों का प्रशिक्षण घटपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखा गया जिसमें 18 स्वयंसेवियों ने सहभागिता की यह कार्यक्रम जिला स्वास्थ्य समिति बदायूँ, गोदरेज इंडस्ट्रीज के सहयोग से संचालित फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा एम्बेड परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों से कहा कि हमे प्रत्येक मलेरिया के केस का 100 प्रतिशत फोलोअप करना है जिससे मलेरिया अन्य लोगो मे नही फैले, ग्राम में सतत निगरानी बनाये रखना है जिससे लोग जागरूक हो और बुखार आने पर मलेरिया की जांच कराए, हर सात दिन में ओइल्फिल्मइंग करे जिसमें मिट्टी का तेल या जला हुआ आयल डाले ये डालने से गड्ढे में तैलीय परत बन जाती है जिससे लार्वा को ऑक्सीजन नही मिलती और वह नष्ट हो जाता है यह प्रक्रिया नियमित हर सात दिन में दोहराए। जिला समन्वयक फैमिली हेल्थ इंडिया डॉ संतोष भार्गव ने सभी प्रतिभागियों को उनके मुख्य दायित्व क्या है कैसे रणनीति के साथ काम करेंगे एवं बुखार का सर्वे लार्वा सर्वे को लेकर विस्तारपूर्वक समझाया। मलेरिया निरीक्षक तनवीर सिंह यादव ने प्रतिभागियों को बताया को घर घर जाकर पॉजिटिव केश का फोलोअप सुनिश्चित करे, गर्भवती महिलाओं और बच्चो को टीकारण दिवस के दिन जरूर केंद्र पर भेजे मच्छरदानी उपयोग की सलाह दें। मलेरिया धनात्मक निकलने पर सभी घर वालो की जांच सुनिश्चित की जाए। बुखार का सर्वे नियमित हो और मरीज को पूरा ट्रीटमेंट समय से मिले। ग्राम में सभी को समझाये कि घर के आसपास सफाई जरूर रखे, सोते समय कॉइल फास्टकार्ड, या मच्छरदानी जरूर लगाएं, दवाई पूरी खाये, मलेरिया की दवाई खाने से पहले पर्याप्त भोजन करे। इस दौरान हेल्थ सुपरवाइजर अन्नेश यादव, बीसीसीएफ विपिन कुमार, रहीश सहित 18 सामुदायिक सहयोगी मौजूद थे।