यूपी के इस शहर में 4 डिग्री तक पहुंचा तापमान, सर्दी के सितम से आम जनजीवन अस्त व्यस्त

images

लखनऊ। मौसम ने फिर करवट ली है. पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर ने दस्तक दे दी है. इसी कड़ी में बलरामपुर में शनिवार सुबह 4 डिग्री से नीचे तापमान पहुंच गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सि‍यस रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सि‍यस के आसपास रहेगा. उधर, धूप तो नि‍कलेगी मगर ठंडी हवाओं के बीच यह बेअसर रहेगी.

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में सर्दी और बढऩे की संभावना है. हरदोई में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 4.5, कानपुर में 5.4, गोरखपुर में 11.2, बरेली में 11.1, वाराणसी में 6.5, बहराइच में 10, खीरी में चार तथा नजीबाबाद में अधिकतम तापमान सामान्य से 8.8 डिग्री नीचे रहा. ऐसे ही कई जनपदों के न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई. इस दौरान लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 272 रहा.

मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम बदल जाएगा. इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी और अगले 24 से 48 घंटों में पूरे प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा. इस दौरान कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी संभव है. ठंड भी 19 दिसंबर के बाद अपना असली रूप दिखाना शुरू करेगी