गंगा एक्सप्रेस वे के लिए प्रारम्भ करें भूमि अधिग्रहण कार्य: डीएम

IMG_0639


बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं चकबंदी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने निर्देश दिए कि लम्वित प्रकरणों में तेजी लाएं। पुराने मुकदमों में विशेष ध्यान देकर कार्यवाही एवं सुनवाई की जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सीओ चकबंदी, एसीओ एवं एसओसी कार्यालयो का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
सीओ चकबंदी ने डीएम को अवगत कराया है कि जनपद के लगभग 30 गांवों में चकबंदी होना सम्भव नहीं है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि इन गांवों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। डीएम ने समस्त चकबंदी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा एक्सप्रेस वे के लिए अभी से भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारम्भ कर दें।