गांव में खुली बैठक कर शांति की अपील

सहसवान: पंचायत चुनाव के मद्देनजर दहगवां ब्लाक क्षेत्र के गांव अमनपुर में खुली बैठक कर लोगों से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही बूथ का निरीक्षण किया और मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई। समस्या का मौके पर ही समाधान किया गया।
          सीओ रामकरन सरोज ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपील की कि असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार राम नयन सिंह ने पंचायत चुनाव के निर्धारित बूथों का निरीक्षण किया और मतदाता सूची पढवा कर सुनवाई। जिन लोगों को आपत्ति थी उसका भी निस्तारण किया गया। कोतवाल पंकज लवानिया ने कहा चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार विकास कुमार, एसआई गंगा सिंह, राजस्व निरीक्षक चेतेन्द्र शर्मा, प्रभात चौधरी, हल्का लेखपाल अवधेश, पुष्पेन्द्र, प्रधान पति जमशेद खान, नाजिम अली, अमीर अली, मकसूद शाह आलम, ताबिश खान आदि मौजूद रहे।