रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के ‘अनुपमा’ में नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि करंट ट्रैक दर्शकों की नाक में दम कर रहा है और आए दिन लोग इस ट्रैक को बंद करने की मांग कर रहे हैं। ‘अनुपमा‘ में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि जहां अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की कोशिश कर रही है तो वहीं अनुज मुंबई में अपनी बेटी के पास है। ‘अनुपमा’ के इस करंट ट्रैक को लेकर लोगों को यह तक लगने लगा था कि जल्द ही शो से गौरव खन्ना का पत्ता साफ हो जाएगा और पूरा फोकस अनुपमा की जिंदगी पर ही होगा। हालांकि अब इस बात को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है कि क्या गौरव खन्ना वाकई में शो छोड़ रहे हैं या नहीं। टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा के अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना शो को अलविदा नहीं कह रहे हैं। एक्टर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गौरव खन्ना को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, ऐसे में मेकर्स उन्हें शो से नहीं निकालने वाले। गौरव खन्ना से जुड़े सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “वो शो को नहीं छोड़ रहे हैं औरआगे भी ‘अनुपमा’ का हिस्सा रहेंगे। उनकी परफॉर्मेंस फैंस कोखूब पसंद आ रही है। वहीं अनुज करंट ट्रैक ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया है। गौरव ने जिस तरह एक बेटी के लिे पिता का प्यार दर्शाया है, वह लाखों लोगों के दिलों को छू गया है।