बदायूं। बरेली क्षेत्र बरेली के सहायक निदेशक कारखाना कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने हेतु विनिर्माण क्षेत्र की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उपरोक्त के दृष्टिगत बरेली क्षेत्र बरेली के सहायक निदेशक कारखाना कार्यालय के बरेली आच्छादित जनपद बदायूँ में स्थापित समस्त कारखानों के स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने कारखाने का कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत शीघ्र उ0प्र0 सरकार के निवेशमित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण प्रार्थना पत्र समस्त अनआपत्ति प्रमाणपत्रों एवं अन्य पत्रपत्रोंं को अपलोड कर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, जिससे उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके तथा प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में अधिकतम सहयोग किया जा सके।