उझानी । पुलिस ने नगर के बरेली – मथुरा हाइवे पर बीती रात चेकिंग के दौरान रेलवे क्रासिंग पर पाँच चोरों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार चोरों के पास से अलग – अलग स्थानों पर चोरी किया हुआ माल भी बरामद हुआ । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद चोरों को जेल भेजा है। सोमवार की रात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एसआई हरगोविंद सिंह, एसआई राहुल पुण्डीर, एसआई अशोक कुमार हमराह कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल मोहित चौहान व कांस्टेबल अंकुर चौधरी ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर छतुईया रेलवे फाटक से करन पुत्र प्रेमचंद्र निवासी मोहल्ला सूर्यनगर कस्बा जैथरा जनपद एटा, राजकुमार उर्फ राजू नट पुत्र मोहनलाल निवासी मौहल्ला शास्त्री नगर कस्बा जैथरा जनपद एटा, अनार सिंह पुत्र राधेश्याम कस्बा जेथरा जनपद एटा, दीपक पुत्र विजय निवासी मौहल्ला गाँधी नगर कस्बा जैथरा जनपद एटा, मोहित पुत्र संजीव निवासी मौहल्ला गांधी नगर कस्बा जैथरा जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी गये 6 अदद पुराने टायर व 6 अदद बैटरी व एक घरेलू गैस सिलेन्डर व एक अदद नाजायज चाकू तथा घटना में चोरी घटना कारित करने में शामिल पिकअप बरामद की है । पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने कृष्णपाल सिंह पुत्र श्री प्रेमचन्द्र नि0 ग्राम देवरमई पूर्वी म0बुटलाखंजन थाना उझानी जनपद बदायूँ के बुटला बोर्ड पर स्थित मकान व दुकान के समाने रखे पुराने टायरो को चोरी किया था और उन्होंने ही 25.08.2022 की रात मे दिल्ली रोड से कुढानरसिंहपुर गाँव के पास बनी ईलेक्ट्रिकल्स की दुकान में नकब लगाकर बैटरियाँ व सिलेण्डर व अन्य सामान व पैसे तथा जेवर आदि चोरी किये थे साथ ही दिनांक 06.09.2022 को उझानी बाईपास पर ई-रिक्शा की दुकान से एक ई-रिक्शा व ई-रिक्शा की बैटरिया व गल्ले से 15000 रु0 चोरी किये थे । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद पाँचों चोरों को जेल भेजा है ।