बदायूं। ग्राम लोधी उझानी में स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल के परिसर में पैरंट्स ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सभी छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश यादव व प्रधानाचार्या शिवा खान द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने अभिभावकों को बताया कि हमारे विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है । जिसके अंतर्गत हम छात्राओं को अनेक सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है जैसे-छात्रवृत्ति, लाइब्रेरी,बुक बैंक, अंग्रेजी वातावरण और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना यहां कमजोर छात्रोंएओ के लिए अलग से शिक्षण देने का प्रावधान है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेश यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय में छात्राओं को शिक्षा देने के साथ ही अनेक चारित्रिक, मानसिक व नैतिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। व विद्यालय के सभी शिक्षक भी छात्रों का मनोबल बढ़ाने में पूर्ण सहयोग देते हैं शिवा खान ने विद्यालय के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान की। अभिभावकों ने विद्यालय के हित में अपने सुझाव व्यक्त किए जिसे मानने की प्रधानाचार्या ने सहमति दी। विद्यालय की उपलब्धियां व उस पर विश्वास करने की सहमति अभिव्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने वहां उपस्थित सभी अभिभावकों को हृदय से धन्यवाद दिया।