विराट कोहली के यूं तो आपने कई अवतार देखे होंगे। कोहली को मैदान पर आपने ठुमके लगाते हुए देखा होगा, मैदान पर आपने विराट को जमकर मस्ती करते हुए भी देखा होगा और यहां तक आरसीबी के पूर्व कप्तान का सिंगिंग वाला अवतार भी आपने खूब एन्जॉय किया होगा। हालांकि, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे वीडियो में विराट ने अपना नया टैलेंट खोज निकाला है, जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे। दरअसल,रॉयल ब्लांगर्स बैंगलोर की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कोहली के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आरसीबी टीम के कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर मिस्टर नैग्स के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली को नैग्स ने 8 शब्द देते हुए उन्हें एक कविता बनाने का टास्क दिया। नैग्स ने विराट को फायर, बैट, पिकल, डक, ट्रिप, टाइड, मैन और 49 शब्दों की मदद से कविता बनाने को कहा।