बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने भोला ने बॉक्स ऑफिस पर पहले चार दिनों में जमकर कमाई की है। पहले दिन ही इस फिल्म ने 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। लेकिन फिल्म की कमाई में दूसरे दिन गिरवाट देखी गई, उसके बाद ‘भोला’ ने रफ्तार पकड़ ली। अब तब्बू और अजय की फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए है। 5वें इस फिल्म की कमाई में भारी गिरावाट देखने को मिल रही है। तो चलिए जानते है अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने 5वें दिन कितना कलेक्शन किया है। अजय देवगन,तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरियाल की फिल्म भोला रिलीज होने के बाद से अपनी कमाई को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक ठीक-ठाक कमाई की है। अब फिल्म की कमाई के नई रिपोर्ट सामने आई है। जिसके हिसाब से फिल्म की कमाई में 5वें दिन भारी गिरावाट देखी गई। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.00 करोड़ कमा सकती है। कमाई के ये आंकड़े अनुमानित है। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.48 करोड़ रुपये कमाए थे।