नए शिक्षा सत्र का प्रारंभ बच्चों में स्कूल चलो अभियान उत्सव के माध्यम से कराया गया

बदायूं। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सत्र का प्रारंभ किया जा चुका है सत्र का प्रारंभ बच्चों में स्कूल चलो अभियान उत्सव के माध्यम से करवाया गया इसमें लखनऊ से यूट्यूब सेशन का लाइव स्ट्रीम बच्चों को दिखाया गया तथा विद्यालय प्रांगण के अंतर्गत आज मां सरस्वती का पूजन कर बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा ग्रहण करने का आग्रह किया गया । नवागंतुक अभिभावकों का शिक्षकों ने पुष्प देकर स्वागत किया प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र बदायूं में आज प्रातः मुख्य अतिथि सरवर अली super50 में शामिल हमारे एआर पीसाथी उझानी से भाई फारुख हमारे एआर पी साथी अब्दुल अजिम सौरव सक्सेना तथा आज के कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे हमारे भाई एआरपी प्रभात कुमार उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन हमारे भाई रजनीश मिश्रा ने किया तथा कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए विद्यालय प्रांगण को संचालित कर रही प्रधानाध्यापिका प्रिया बंसल ने बच्चों को संस्कारवान रहते हुए अपने समस्त कार्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया मां सरस्वती के सम्मुख सभी ने यह आश्वासन दिया कि आगामी सत्र में हम अपने निर्धारित लक्ष्यों को अवश्य प्राप्त करेंगे वही उपस्थित सभी श्रोताओं ने तालियों के साथ विश्राम सिंह जो कि सभासद हैं का तहे दिल से स्वागत किया बच्चों में अनुशासन व्यवस्था यहां पर कार्यरत शिक्षिका शिवानी सिंह ने देखी वार्षिक पुरस्कार का वितरण करते हुए बच्चों को कक्षा 5 में प्रथम किशन द्वितीय सुमित शर्मा तृतीय हर्ष तथा कक्षा चार में प्रथम दिव्या द्वितीय रिया तृतीय अनूप कक्षा 3 के प्रथम शगुन द्वितीय निशांत तीसरे स्थान पर आरोही कक्षा 2 के प्रथम हिमांशु शर्मा द्वितीय खुशी तृतीय कोमल कोमल कक्षा 1 के प्रथम भावना द्वितीय कुंती तृतीय शालिनी को प्रशस्ति पत्र दिया बच्चों को निपुण किट प्रदान की गई पानी की बोतल बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट की गई वक्ताओं की श्रेणी में सभासद ने बच्चों के समस्त समस्याओं का निदान करने हेतु प्रतिदिन विद्यालय में आने के लिए सभी से निवेदन किया वही भाई सरवर अली ने कहा कि हमारे विद्यालय विषम परिस्थितियों में संचालित होते हैं किंतु हम सरकार की मंशा के अनुरूप सभी निपुण लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं

और उस पर सार्थक प्रयास कर रहे हैं भाई सौरव ने बच्चों में संस्कार की बात रखी और कहा कि देखकर अच्छा लगता है कि हमारे बच्चे हमारे पूर्वजों के संस्कारों को आगे ले जाने के लिए प्रयासरत हैं और यह विद्यालय बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता यहां देखने को मिलती है जिसके लिए इनका को टीचर धन्यवाद साधुवाद वही कार्यक्रम में शिरकत कर रहे आरती साथी भाई प्रभात कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए आयोजित किया गया है और बच्चों का स्वागत किया जा रहा है हमारे समय में इस प्रकार के आयोजन नहीं हुआ करते थे किंतु यह बड़े गर्व का विषय है कि आज सरकार बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा के लिए नित नई योजनाओं का आयोजन कर रही है स्कूल चलो अभियान का यह उत्सव बच्चों को प्रेरित करता है कि आप प्रतिदिन विद्यालय जाएं तथा आपने जीवन के उज्जवल ता के लिए शिक्षा रूपी साधन को ग्रहण करें यह प्रांगण मां सरस्वती का प्रांगण है यहां पर बच्चे न केवल अपने भविष्य को संवारने के लिए शिक्षा ग्रहण करते हैं अपितु स्वस्थ बने रहने के लिए इस विद्यालय के अंतर्गत प्रतिदिन दिवस पर प्रार्थना का आयोजन किया जाता है

मध्यान्ह भोजन में भोजन मंत्र के साथ यहां भोजन उपलब्ध होता है वही प्रार्थना सभा में अभियान गीत एवं योगाभ्यास भी प्रतिदिन करवाए जाते हैं यहां पर कार्यरत समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का तहे दिल से अभिवादन करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाला वक्त इस विद्यालय के लिए स्वर्णिम समय हो और प्रत्येक बालक इस सत्र में निपुण बने कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हमारे कई अभिभावकों ने भी अपने विचार यहां रखे और आशा व्यक्त की तथा आश्वस्त भी किया कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय पूर्ण गणवेश में भेजेंगे इस विद्यालय में चित्रांश नगर नेकपुर कृष्णापुरी आदि के बच्चे अध्ययनरत हैं 86 बच्चों के सापेक्ष आज 81 बच्चे उपस्थित थे सभी बच्चों को पुस्तक वितरण कार्यक्रम भी गणमान्य उपस्थित यों के सम्मुख कराया गया पुस्तकें प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे तथा बच्चों के बीच एक नई उमंग उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय में कार्यरत रजनीश मिश्रा ने किया सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर इस दिवस को यादगार बनाया गया विद्यालय की प्रधानाध्यापिका महोदय प्रिया बंसल ने सभी अतिथियों को सप्रेम भेंट की।