बिल्सी। नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग स्थित सांई सद्भावना नर्सिंग होम एंड साईं योगा नेचरोपैथी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आज रविवार बदायूं रोड स्थित जेएस रॉयल पैलेस पर योग का शिविर आयोजन किया गया। जिसमें यहां कई लोगों ने पंहुच कर योग किया। योग शिक्षक गौरव राठी ने बताया कि यह शिविर पूरी से निःशुल्क कराया जा रहा है। जो एक माह तक नियमित चलता रहेगा। उन्होने कहा कि योग के माध्यम से सभी रोगों का इलाज किया जा सकता है। योग से मनुष्य सभी प्रकार के मोटापे से निजात आसानी पा सकता है। आंखों में रोशनी कम होना, भूख ना लगना, बीपी, शुगर, जोड़ों में दर्द रहना आदि बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए योग शिविर लगाया जा रहा है। इसलिए नगर के लोगों चाहिए वह वह शिविर में हिस्सा लेकरइसका लाभ उठा सकते है।