बिल्सी। आज रविवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव को लेकर क्षेत्र के संभ्रान्त लोगों की बैठक आयोजित की गई। प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह सोंलकी ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए शासन काफी गंभीर है। इसलिए लोगों को चाहिए वह क्षेत्र में शांति बनाए रखे। उन्होने कहा कि इस मार्च माह में कई त्योहार भी संपन्न होगे। इसलिए सभी लोगों को धर्म कोई भी हो,त्योहार को सौहार्द पूर्वक मनाने चाहिए। उन्होने कहा कि समय-समय पर चुनाव को लेकर शासन के निर्देश प्राप्त होगे। जिनका पालन कराना पुलिस की प्राथमिकता में रहेगा। इस मौके पर सुरेश चंद्र गुप्ता, लोकेश बाबू, सर्वेश यादव, सुधीर सोमानी, रंजीत वार्ष्णेय, चंद्रसैन माहेश्वरी, राकेश माहेश्वरी, भानुप्रताप सिंह, राजेंद्र चौहान, महेंद्र यादव, टीटू जैन, भुवनेश सिंह, धर्मेंद्र शाक्य, मुन्नालाल शर्मा, अबरार खान, इकरार अहमद आदि मौजूद रहे।