आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित
बदायूं । शहर के स्काउट भवन सभागार में आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । एसोसिएशन के संस्थापक व अध्यक्ष हिलाल बदायूँनी व संरक्षक हाजी तसनीम आरिफ ने संस्था के पदाधिकारियों का गठन कर उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं समस्त पदाधिकारियों से संस्था के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की
रविवार सुबह 10 बजे स्काउट भवन सभागार में आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन एवम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । संस्था के संरक्षक अंतरराष्ट्रीय क़व्वाल हाजी तसनीम आरिफ व संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष मशहूर शायर व संचालक हिलाल , वैशाली फिल्म्स के डायरेक्टर अशोक सक्सेना को उपाध्यक्ष , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक व शायर असरार अहमद खा को जनरल सेक्रेटरी , शायर व शिक्षक सोहराब खान को सेक्रेटरी , समाज सेवी व अधिवक्ता ध्रुव देव गुप्ता को जॉइंट सेक्रेटरी , अमन शर्मा को कॉर्डिनेटर , अंतर्राष्ट्रीय क़व्वाल जुनैद सुल्तानी को सांस्कृतिक सचिव , रिपोर्टर सौरभ शंखधार को मीडिया प्रभारी , एवं समाजसेवी सचिन सूर्यवंशी , स्काउट मास्टर असरार अहमद व प्रधानाचार्य दाऊद अली को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया । इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्यगण व शहर के गणमान्य मौजूद रहे । संस्था के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए हिलाल बदायूँनी ने बताया कि संस्था ने अपने फेसबुक पेज से स्ट्रीमिंग के द्वारा लॉक डाउन से लेकर अब तक डॉ अंजुम बाराबंकवी, एहसान कुरेशी, अना देहलवी, क़व्वाल नौशाद शोला , डॉ माजिद देवबंदी, कमिश्नर आलोक यादव, कव्वाल जाफर हुसैन , शहज़ादा कलीम प्रतापगढ़ी, बिलाल सहारनपुरी, मंसूर उस्मानी, मोइन शादाब, तारिक़ कमर, आईएएस पवन कुमार , गोविंद गुलशन ,सुनील कुमार तंग, अज़हर इनायती, रुखसार बलरामपुरी, बॉलीवुड सिंगर प्रतिभा बघेल , जावेद खान , जैनिवा राय , कुवैत के अफ़रोज़ आलम , ग़ज़ल सिंगर चंदन दास , संजय वत्सल , शिवा ज्योत्स्ना राजोरिया , मृणालिनी अखौरी , गायित्री अशोकन , मालिनी अवस्थी , तलत अज़ीज़ , नियाज़ी ब्रदर्स, वारसी ब्रदर्स , हिना नसरुल्लाह, ऋचा शर्मा, जाजिम शर्मा तस्लीम अहमद साबरी , पदमश्री हंस राज हंस , सिंगर हरिहरन, उदित नारायण ,जसपिंदर नरूला, वडाली ब्रदर्स , डॉ राधिका चोपड़ा , कुमार विश्वास ,अहमद हुसैन मुहम्मद हुसैन, मैथली ठाकुर खनक जोशी मोहन मुंतज़िर मोनिका देहलवी, जौहर कानपुरी, मंज़र भोपाली, डॉ कलीम क़ैसर, नय्यर जलालपुरी, शहरयार जलालपुरी , नवाज़ देवबंदी, हाशिम रज़ा, साउथ अफ्रीका के सरफराज मुकद्दम, पाकिस्तान के तारिक़ सब्ज़वारी, सऊदी अरब की प्रिंसेस समीरा अज़ीज़, दुबई के अय्यूब आलम व शादाब उल्फत, आदि कलाकारों के साक्षात्कार व लाइव शोज़ प्रसारित किये हैं । इसके अलावा आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर व म्युज़िशन वाजिद खान , ऋषि कपूर , इरफान खान , पंडित आनंद मोहन जुत्शी गुलज़ार देहलवी , मिर्ज़ा ग़ालिब , जॉन एलिया , पदमश्री अनवर जलालपुरी डॉ राहत इंदौरी की स्मृतियों की लाइव डॉक्युमेंट्री मूवी भी बनाई हैं ।
इनसेट
संस्था के साहित्यिक व सांस्कृतिक उद्देश्य
फ़ोटो हिलाल बदायूँनी या संस्था का लोगो
बदायूँ । आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक व अध्यक्ष शायर हिलाल बदायूँनी ने बताया कि
संस्था का गठन कलाकारों के सामाजिक सांस्कृतिक बौद्धिक एवं कलात्मक उत्थान के लिए किया गया है । इसका मुख्य उद्देश्य शायरों कवियों गायकों नाटक कारों नृत्यकारों संगीतकारों आदि समस्त कलकारों की प्रतिभाओं को जन साधारण तक पहुंचाना एवं सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस में एकता व सौहार्द का वातावरण स्थापित करना है । संस्था के द्वारा समाज में सांस्कृतिक व साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु कवि सम्मेलन मुशायरा गज़ल गायिकी संगीत संध्या गोष्ठी नुक्कड़ नाटक सेमिनार वेबिनार ऑनलाइन कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाएगा एवं विभिन्न प्रदेशों की हिंदी व उर्दू साहित्यिक अकेडमी के साहित्यिक लक्ष्यों में सहयोग प्रदान किया जाएगा । संस्था के कार्यों में साहित्यकारों की रचनाओं का प्रचार प्रसार कर साहित्य को बढ़ावा देना एवं पत्रिकाओं का संपादन करना भी अहम रूप से शामिल है । संस्था ने लॉकडाउन से लेकर अब तक अनेकों ऑनलाइन लाइव साहित्यिक व सांस्कृतिक साक्षात्कार कार्यक्रम किये हैं । आगामी दिनों में सिर्फ बदायूँ जनपद ही नहीं बल्कि देश भर में संस्था के बैनर तले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।