खाना खाने के तुरंत बाद अगर आपको भी उल्टी होती है तो यह किसी बीमारी या समस्या का संकेत हो सकता है. इससे बचने के लिए आपको कुछ खास घरेलू उपाय करने चाहिए. चलिए जानते हैं. खाना हमारे शरीर के लिए उसी तरह से है, जैसे किसी गाड़ी के लिए फ्यूल मतलब पेट्रोल, डीजल. खाने के बिना हम बहुत दिनों तक जिंदा नहीं रह सकते. खाने से ही हमें ऊर्जा मिलती है. खाना न मिलने पर हम सब बौखला जाते हैं. खाने के बिना जीवन की कल्पना करना भी असंभव सा लगता है. जिस तरह से हम ऑक्सीजन के बिना एक मिनट भी नहीं रह सकते, पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. उसी तरह भोजन के बिना भी ज्यादा दिनों तक जीवित रहना असंभव है. हालांकि, कुछ लोग अनशन या भूख हड़ताल करते हुए कुछ महीने तक जीवित रह जाते हैं, लेकिन इस दौरान वह पानी का सेवन करते रहते हैं. इसके बावजूद भोजन के बिना व्यक्ति का जिंदा रहना कल्पना ही है. लेकिन कुछ लोगों को खाने के तुरंत बाद उल्टी होने लगती है. ऐसे में उन लोगों का खाने से मन हटने लगता है. ऐसा किन-किन बीमारियों की वजह से होता है? खाने के बाद उल्टी आना या उल्टी का मन करना बिल्कुल भी सामान्य बात नहीं है. प्रिग्नेंसी में ऐसा होना सामान्य माना जा सकता है, लेकिन अन्य किसी ऐसी स्थिति में यह नॉर्मल बात नहीं है. क्योंकि खाने के तुरंत बाद उल्टी आना या उल्टी का मन करना बहुत ही घातक साबित हो सकता है. अगल आपको बार-बार ऐसा होता है तो यह किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है. सबसे पहले जानते हैं कि किन-किन बीमारियों या समस्याओं में खाने के तुरंत बाद उल्टी आने की समस्या होती है.