बदायूं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों की टीम ने आज पिछले दिनों बिल्सी के निकट ग्राम सिमरा भोजपुर में तोड़े गए प्राचीन मंदिर स्थल का दौरा किया। यहां असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर को पूर्ण रूप से समूल नामोनिशान मिटा दिया था। मंदिर के अवशेष का मलबा लगभग मंदिर स्थल से 1 किलोमीटर दूर डाला गया। जिसे आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचने पर मंदिर के मलबे को ढूंढने पर 1 किलोमीटर दूर उसका मलबा मिला जिससे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी मंदिर पर लाए। एवं मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर में 1976 व 1978 सन की लगी ईंट बता रही थी कि यह मंदिर 50 या 60 साल पुराना है विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने इसकी निंदा की। और इस मंदिर को स्थापित करने के लिए कार सेवा कर मंदिर को पुनः निर्माण कराने का एवं उसको शिव शक्ति धाम देकर शिव शक्ति धाम की समिति की भी स्थापना की ।विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी जी ने कहा कि यह कुक्रत्य जिसने भी किया है उसे उसका परिणाम भुगतने होंगे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की टीम में नीरज रस्तोगी अध्यक्ष जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता जिला उपाध्यक्ष सरदार महेंद्र पाल सिंह जी जिला उपाध्यक्ष देवकीनंदन शर्मा जी जिला मठ मंदिर प्रमुख राजीव जोहरी , जिला सेवा प्रमुख नीरज कोचर जी बजरंग दल के जिला संयोजक शांतनु दुबे शिवम रस्तोगी बदायूं नगर के नगर उपाध्यक्ष ऋषि वर्मा जी विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री राजेश बाबू जी बिल्सी नगर के नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता जी एवं तमाम कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के रहे और चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा ना हो वरना यह ठीक नहीं होगा तथा बिल्सी थाने में जाकर उस मंदिर का असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया घंटा एवं मलबे में फेका गया शिवलिंग भी देखा जो कि पुलिस की हिरासत में माल खाने में जमा है ।