नगर स्तरीय सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

उझानी। नगर के बदायूं रोड पर स्थित बैंकट हॉल में सपा कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन हुआ । सम्मेलन में पहुंचे जिलाध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया । वहीं नगर निकाय चुनाव पर भी चर्चा की गई ।
रविवार को नगर के बदायूं रोड पर स्थित ज्ञान बैंकट हॉल में सपा नेता रजनीश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाय चुनाव को लेकर नगर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव व विशिष्ट अतिथि सुरेश पाल सिंह चौहान थे । नगर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आशीष यादव व विशिष्ट अतिथि सुरेश पाल सिंह चौहान को फूल मालाएं व शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुप्ता ने की ।

नगर स्तरीय सपा सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रजनीश गुप्ता जिले में पार्टी के सबसे वफादार और पुराने सिपाहियों में से हैं और सभी कार्यकर्ता एकजुट रहकर पार्टी को मजबूत करें । डॉक्टर नईमुद्दीन ने कहा विपक्षी पार्टियों के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। पार्टी के लोग एकत्र होकर आने वाले निकाय चुनाव में अपनी एकता का परिचय दें। रजनीश गुप्ता ने कार्यकर्ताओं व नगर के लोगों से वादा किया अगर नगर के लोग उनको नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का मौका देते हैं तो वह हमेशा नगर के लोगों की समस्याओं को हल करेंगे व नगर में विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । वहीं नगर स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद कार्यकताओं व पदाधिकारियों ने रजनीश गुप्ता को नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की । नगर स्तरीय सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में रजनीश गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं व गणमान्य लोगों को फूल – मालाएं व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया ।
इस मौके पर प्रदीप गुप्ता, मित्रपाल यादव उर्फ ( भल्ले ), आले हसन, तसद्दुक मौलाना, सुनील यादव, मितेंद्र यादव, नितिन गुप्ता, पूर्व प्रधान विधम सिंह यादव, रणवीर यादव, प्रदीप गुप्ता, गिरीश गोला, मुरली मनोहर सिंघल, डॉ० गीतम सिंह, राहुल इंदवार, राशिद खान, विजय शंकर, नवाव मियां, मौहम्मद शफीक,ध्रुव यादव, नियाज अहमद, नरेंद्रपाल, मौहम्मद गासिम समेत हजारों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।