शाहजहापुर।एस एस कॉलेज के वाणिज्य संकाय द्वारा, “आधुनिक बैंकिंग की चुनौतियां” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसएस कॉलेज के उप-प्राचार्य व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो.अनुराग अग्रवाल ने स्वामी शुकदेवानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। बी कॉम फाइनेंस प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सात्विका बहल व मुस्कान मिश्रा ने मंचासीन अतिथियों के चंदन तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। डा कमलेश ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र उड़ाकर सम्मनित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय बिलसंडा के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा नरेंद्र कुमार बत्रा ने कहा कि बैंकिंग में ऋण देने की प्रक्रिया सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित होना चाहिए। बैंक अक्सर बड़े- बड़े औद्योगिक घरानों को उनकी प्रतिष्ठा या पहुंच देख कर ऋण दे देते हैं जबकि उनकी ऋण वापसी की छमता और संपत्ति को ध्यान में रखना चाहिए। बैंकों को अपनी ऋण देने की छमता का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका में बैंकों के दिवालिया होने का प्रमुख कारण यही है कि उन्होंने अपने संसाधनों से अधिक ऋण वितरित कर दीया और ऋण की सुरक्षा का ध्यान भी नहीं रखा। प्रो. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि यद्यपि हमारे देश की बैंकिंग पद्धति में लोन देने की प्रक्रिया विश्वसनीय है किन्तु फिर भी चूक हो जाती है इसलिए सुरक्षा उपायों पर और ध्यान देने की अवश्यकता है। डा कमलेश गौतम के संयोजन में हुए कार्यक्रम का संचालन डॉ रूपक श्रीवास्तव ने किया सभी के प्रति आभार डा देवेंद्र सिंह ने दिया। इस अवसर पर डा गौरव सक्सेना, डा अजय वर्मा, डा संतोष प्रताप सिंह, डा सचिन खन्ना, अपर्णा त्रिपाठी, प्रकाश वर्मा, यश पाल कश्यप समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।