पाकिस्तान में आम जनता के भूखे मरने की नौबत, सरकार अब सेना से कराएगी खेती

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इन दिनों हर तरफ से संकट से घिरा हुआ है. जहां एक ओर आर्थिक हालात तेजी से बिगड़ते ही जा रहे हैं तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर भी दुनिया भर में उसे फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. हालात इस हद तक खराब हैं कि आम जनता के भूखे मरने की नौबत आ रही है. ऐसे में अब पाकिस्तान की सरकार ने एक और फरमान जारी किया है. इसके मुताबिक अब पाकिस्तानी सेना खेती करेगी. पाकिस्तान में करीब 100 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार करने वाली पाकिस्तानी सेना अब खेती करने जा रही है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की केयर टेकर सरकार ने राज्य के तीन जिलों भक्कर, खुशाब और साहिवाल में 45,267 एकड़ जमीन को सेना को सौंप दिया है. पाकिस्तान की सेना इस जमीन पर कॉरपोरेट एग्रीकल्चर फार्मिंग करने जा रही है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो इसके लिए सेना के जमीन निदेशालय ने पंजाब प्रांत के मुख्य सचिव समेत कई पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भी लिखा है. इसके लिए सेना ने कुल 45,267 एकड़ जमीन राज्य से मांगी थी.
इसलिए सेना करेगी खेती
पाकिस्तानी सेना को खेती करने के लिए मंजूरी इसलिए दी गई है ताकि वह फसलों की पैदावार को बढ़ा सके. यह प्रोजेक्ट ज्वाइंट वेंचर में पूरा किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो सेना इसमें प्रबंधन स्तर की भूमिकाा अदा करेगी जबकि भूमि का स्वामित्व प्रांतीय सरकार के पास ही बना रहेगा. सेना को कॉरपोरेट कृषि से मिलने वाले राजस्व का कोई भी फायदा या हिस्सा नहीं मिलेगा. इस परियोजना को कई चरणों में पूरा किया जाएगा.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और खेती की जमीन में पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए सेना हर साल भूमिका निभाती है.
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सरकार और पंजाब सरकार के संयुक्त वेंचर पर 8 मार्च को हस्ताक्षर हुए हैं. इस समझौते के तुरंत बाद ही राज्य सरकार ने सरकारी जमीन को सेना के हवाले कर दिया है.