कुमारतनय वैश्य सभा की ओर से होली मिलन समारोह व सांस्कृतिक संध्या हुई
बदायूं । कुमारतनय वैश्य सभा व समस्त समाज द्वारा होली मिलन समारोह व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन वैभव लॉन में किया गया। . जिस कार्यक्रम में समाज के सभी परिवारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में बताशे के स्टाल के प्रायोजक अरविंद वैश्य मै. सीता राम हरी कृपाल सराफ जी द्वारा टिक्की का स्टाल अरविंद कांत जी मै. नारायण सन व पानी की व्यवस्था मनीष वैश्य ए .सी वालों की ओर से रही। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता (ac) व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु प्रसाद वैश्य मेंथा वालों ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात समाज के महिला संगठन द्वारा आराध्य देव भगवान कुमार कार्तिकेय की वंदना की गई व शुभी वैश्य व इति वैश्य द्वारा गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

5 साल से लेकर 15 साल तक के आयु वर्ग के 20 बच्चों ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी ।जिससे सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे नगर विधायक महेश गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता उसहेत नगर पंचायत अध्यक्षा सेनारा वैश्य भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष अशोक भारतीय अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय गोयल हरिश्चंद्र वंशीय समाज के अध्यक्ष नीरज रस्तोगी मंत्री अनिल रस्तोगी महार वैश्य सभा के अध्यक्ष संजीव गुप्ता वह अन्य सेवाओं के अध्यक्ष बहजोई सभा के अध्यक्ष इस्लामनगर सभा के अध्यक्ष व अन्य सभी गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा महामंत्री अमर वैश्य ,शान्तनु वैश्य,व शुभि वैश्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कुमारतनय सभा के संरक्षक बद्रीनारायण वैश्य, रामनिवास वैश्य राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश वर्ष सुभाष चंद्र एडवोकेट ओम प्रकाश वैश्य अध्यक्ष शैलेंद्र प्रकाश वैश्य मंत्री अमित वैश्य कोषाध्यक्ष अमर वैश्य गोविंद वैश्य शांतनु वैश्य सागर वैश्य विशाल वैश्य संदीप वैश्य सुनील वैश्य सचिन वैश्य कुलदीप वैश्य अनुपम वैश्य आदि का सभी सदस्यों का सहयोग रहा।













































































