बदायूं। लार्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल में आज सत्र-2023 की तृतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया । सभी अभिभावक तथा छात्र-छात्राऐं जोकि प्रवेश परीक्षा देने आये थे विद्यालय के रख-रखाव तथा विद्यालय भवन को देखकर बहुत ही प्रभावित हुए। और छात्र एवं छात्राओं ने हाॅर्स राइडिंग व मिक्की माउस का लुफ्त उठाया । छात्र एवं छात्राऐं विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं के व्यवहार की प्रशंसा करते हुए पाये गये । प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल 16 मार्च को घोषित किया जायेंगा और स्कूल अध्यक्ष श्री वेदव्रत त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष तेजस्व त्रिवेदी ने सभी अभिभावकों से मिले तथा शिक्षा का महत्व समझाते हुए उनके द्वारा अपने बच्चांे के लिए देखे सपनों को उत्तम शिक्षा के द्वारा पूर्ण करने का आश्वसन दिया और स्कूल निदेशक छवि शर्मा व रीता शर्मा एवं देवव्रत त्रिवेदी एवं स्कूल प्रधानाचार्या डा0 अनुनन्दिनी शर्मा उपस्थित रहें।