बदायू। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके समां बांध दिया। इस समारोह मे मुख्य अतिथि सी डी ओ केशव कुमार उनकी पत्नी डा0 खुशबु रही और समारोह में सचिव डा0 आदित्य हरि गुप्ता द्वारा सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाए दी गई तथा IMA की भविष्य की योजना की रूपरेखा बनायी गयी । सांस्कृतिक सचिव डा0 पूनम गुप्ता और डा0 अक्षिता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। बच्चो द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। डा0 रुचि और डा0 पूनम गुप्ता द्वारा नृत्य तथा CD0 केशव कुमार, आई.एम.ए के अध्यक्ष डॉ० आर.के.अरोड़ा, डा0 आनन्द हरि, कमल गुप्ता, डुक रितुष “द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इसके उपरान्त विजेता सदस्यों की उपहार दिया गया। अन्त मे सभी के द्वारा फूलों की होली खेली गयी। समारोह मे डा० हबीब, डा0 सुरेश चन्द्र नौगरिया, डा० शान्तनु, वाष्पेय, डा० रितुज चन्द्रा, डा संदीप संजीव गुप्ता, डा. मोविल डा० शब्द गुप्ता, डा. शरद कुमार गुप्ता, डा0 अरुण यादव, अमिल डा0 ली० आ० गुप्ता, डा0 नीलकमल, सुनौती वागीश आदि सदस्य उपस्थित रहे।