उझानी | कोतवाली क्षेत्र के बदायूं – मथुरा हाइवे पर मोपेड सवार को बचाते समय टैम्पो पलट गया जिससे टैम्पो में सवार एक युवक घायल हो गया वहीं मोपेड सवार भी घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। शुक्रवार की सुबह उझानी कस्बा के मौहल्ला किला खेडा निवासी अनिल (28) पुत्र भगवान स्वरूप सवारी टैम्पो से बदायूं जा रहे थे । बताया जाता है टैम्पो जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं मथुरा मार्ग पर ग्राम बसोमा के समीप पहुंचा तभी टैम्पो से आगे चल रही मोपेड सवार ने यू टर्न लिया | मोपेड सवार को यू टर्न लेते देख टैम्पो चालक ने ब्रेक लगा दिये जिससे टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैम्पो में सवार अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने हादसे की सूचना एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया है। हादसे में मोपेड चालक भी घायल बताया जाता है।