उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में मामूली कहासुनी के बाद पड़ोस में रहने वाले भतीजे ने अपने ससुरालियो के साथ मिलकर माँ – बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया | घायलों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। शुक्रवार की सुबह उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरामयखेडा निवासी हसमत अली पुत्र मियां जान ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि पड़ोस में रहने वाला उसका तहेरा भतीजा जाविद पुत्र साकिर अली अपनी पत्नी, साले व सास के साथ मेरी पत्नी रेशमा से गाली-गलौच करने लगा | जब मेरी पत्नी रेशमा ने गालियां देने का विरोध किया तो सब उसे घेरकर पीटने लगे । चीख पुकार की आवाज सुन जब मेरा 15 वर्षीय बेटा सलमान अपनी माँ को बचाने गया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया | हसमत अली अपनी घायल पत्नी व बेटे को थाने लेकर पहुंचे और मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल मां बेटे को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।