उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बरेली-मथुरा मार्ग पर सुवह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जर्बदस्त टक्कर मार दी।कार की टक्कर से बाइक सवार दूर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।ग्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।पुलिस ने कार को मय चालक के कब्जे में ले लिया है।
शुक्रवार की सुवह आठ बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अचौरा निवासी मौहम्मद इरशाद (23) पुत्र शिवारिक अली राजमिस्त्री का काम करता था।सुवह जब वह बाइक द्धारा राजमिस्त्री के कार्य करने के औजार ग्राम धर्मपुर के एक स्कूल से लेने जा रहा था वह बाइक से जैसे ही बरेली-मथुरा हाइवे पर ग्राम धर्मपुर मोड़ पर पहुंचा तभी कछला से गंगा स्नान कर बरेली जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार UP 25 CE 1475 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो ग्ई।कार सवार ने ट्क्कर मारने के बाद भागने का प्रयास किया,लेकिन कार अनिपंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं युवक की मौत की खबर से परिजनो में कोहराम मच गया। यहां बताते चलें परिजनों ने बताया कि इरशाद की ङेढ़ साल पहले ही शादी हुई है उसके एक 4 माह का मासूम बच्चा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।