पूर्व सभासद के भाई की गोली मारकर हत्या

इटावा। कोतवाली इलाके के कबीरगंज में देर रात समाजवादी पार्टी के पूर्व सभासद का भाई जितेंद्र उर्फ मोनू (34) मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था कि करीब 7 बदमाशों ने बीच रास्ते में घेर कर सुनियोजित ढंग से करीब वारदात को अंजाम देते हुए मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से पुलिस ने कई खाली खोखे बरामद किये गये हैं. फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर ब्लड के सैम्पल लेने के साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं. मृतक की पत्नी ने मोहल्ले के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या के पीछे चुनावी रंजिश एक वजह बताई जा रही हैं.
कई राउंड की फायरिंग, मोनू को तीन गोलियां लगीं
कई राउंड की गई फायरिंग में मोनू के तीन गोलियां लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा. इधर गोलियां की आवाज सुनकर घर में मौजूद मृतक की पत्नी प्राची मौके पर पहुंची तो हमलावर कुछ और राउंड फायरिंग करते हुए भाग गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सिटी प्रशांत कुमार, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल बीएस सिरोही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जहां युवक गली में मृत हालत में पड़ा हुआ था.
घटना की जानकारी होने पर पूर्व सभासद भाई विमल वर्मा समेत रिश्तेदार व अन्य परिजन एकत्रित हो गये. मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके हत्या के पीछे मोहल्ले के ही एक परिवार का हाथ है. जिनसे पालिका चुनाव को लेकर रंजिश पहले से चल रही थी. इससे पूर्व भी यही हमलावर उसके पति पर जानलेने की कोशिश कर चुके है. मृतक अपने पीछे दो छोटे- छोटे बेटे व एक बेटी को छोड़ गया है. मृतक सभासद भाई होने के साथ ही खुद ट्रांसपोर्टर था. हत्या के पीछे असली क्या वजह है, इसकी जांच पुलिस अधिकारी कर रहे हैं.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी- एसपी सिटी
एसपी सिटी प्रंशात कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीरगंज में देर रात पूर्व सभासद भाई की गोली मारकर हत्या हुई है. हत्या के पीछे चुनावी रंजिश के बात सामने आयी है, जिसमें पत्नी ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों का घटना को कारित करना बताया है. उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
घटना के पीछे सियासी रंजिश
उधर, मृतक मोनू वर्मा के भाई पूर्व सभासद अनिल वर्मा ने बताया कि उनका भाई सभासद के आगामी चुनाव के लिए तैयारी कर रहा था जिसको लेकर कुछ राजनीतिक लोग रंजिश मान रहे थे. इसलिए चुनावी रंजिश को मानते हुए उनके भाई को घर आते समय आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने गोलियों से भूनते हुए मौत के घाट उतार दिया. वारदात को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति को देखते पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.