न्यूरिया।।मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष मामला थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव हर कृष्णापुर का है जहां पर मामूली कहासुनी हो जाने पर एक युवक ने पिता पुत्र को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया बताया जा रहा है गांव के ही राममूर्ति और धीरज के बीच में मामूली से कहासुनी हो गई थी जिसके चलते मामला थम गया था बीज बचाओ हो गया थोड़ी देर के बाद राममूर्ति गांव में ही घूमने जा रहे थे धीरज ने रंजिश मानते हुए पीछे से आकर राममूर्ति को चाकुओं से गोद दिया राममूर्ति को 14 चाकू के वार बताए जा रहे हैं। यह देख कुछ दूरी पर खड़ा राममूर्ति का लड़का विकास बचाने के लिए दौड़ा बचाव करते समय विकास को भी तीन-चार चाकू लग गए जिससे वह भी बुरी तरह घायल हो गया चीख-पुकार मचने पर धीरज मौका पाकर भाग गया घायल राममूर्ति को बरेली रेफर कर दिया गया है जबकि राममूर्ति का लड़का विकास पीलीभीत के जिला अस्पताल में भर्ती है रिपोर्टर रिजवान खान