सहसवान : हर अपराधी पर पुलिस की पैनी नजर चौकीदारों के साथ कोतवाल पंकज लावानिया आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज ने गुरुवार को कोतवाली प्रांगण में किया बैठक आयोजन । कोतवाल व आबकारी निरीक्षक द्वारा समस्त गांव के चौकीदारों के साथ मीटिंग की गई जिन्हें आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत गांव के उपद्रव करने वाले लोगों को चिन्हित करने व गांव में कच्ची शराब बनाने वाले अथवा बेचने वाले को चिन्हित करने के संबंध में अवगत कराया तथा गांव की सूचना तत्काल थाने पर देने संबंध में अवगत कराया जिसमें क्षेत्र के करीब 35 चौकीदारों द्वारा हिस्सा लिया गया ।पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत कर चुनाव शांति पूर्वक माहौल बनाने का प्रयास कर रही है ।